अल्मोड़ा ब्रेकिंग-: स्टंटबाज चमन वर्मा ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, धामी ने दिल खोलकर दिया बड़ा आश्वासन

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जनपद अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने भेंट की। अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से इंटरनेट पर छाए पहाड़ के युवा चमन वर्मा को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उनके ट्रेनिंग आदि के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में बहुत प्रतिभाएं हैं, बस उन्हें तराशने और सही प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणाश्रोत भी बताया।
मासी क्षेत्र के चमन वर्मा (Chaman Verma) का जबरदस्त स्टंट (Stunt) वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में जबरदस्त चर्चा में है। हवा में करतब दिखाते हुए ऊंची छलांगों के इस वीडियो ने उनको सुर्खियों में ला दिया है। इंटरनेट मीडिया में उनके प्रशंसक इस प्रयास की काफी सराहना कर रहे हैं।
अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा, पुष्कर सिंह धामी से शासकीय आवास में भेंट की। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री धामी ने चमन वर्मा से फोन पर बातचीत भी की थी, पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया,
अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। हवा में कलाबाजी तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी फुर्ती है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678