गरिमेय जोशी ने किया उत्तराखंड में टॉप
सीबीएसई बोर्ड ने आज 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं जहां उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 10वीं के छात्र गरिमेय जोशी ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तराखंड में प्रथम स्थान बनाया है । हालांकि उधम सिंह नगर जिले के कई स्कूलों के छात्रों ने अच्छे नंबरों से पास हुए हैं । वही गरिमेय जोशी के घर पर बधाइयों का तांता लगा है । गरिमेय जोशी ने अपने पास होने का श्रेय माता-पिता दादा दादी छोटी बहन के साथ-साथ अपने गुरुजनों को दिया । गरिमेय जोशी अब्बल नंबर से पास होने पर परिवार में खुशी की लहर है
गरिमेय जोशी के पिता तथा माता ने कहा कि गरिमेय बहुत ही शांत व्यवहार का है और पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेल में भी काफी रुचि रखता है । जब हमें गरिमेय ने उत्तराखंड में टॉप करने का सुना तो हमारा खुशी का ठिकाना नहीं रहा । लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं बहीं उन्होंने कहा कि बच्चों के नाम से अगर मां-बाप की पहचान बनती है इससे ज्यादा खुशी कुछ भी नहीं हो सकती
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक