बड़ा हादसा: गंग में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोगों की डूबकर मौत,

Spread the love

बिजनौर में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हुआ है. शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली इलाके में रामगंगा नदी बैराज पुल से एक कार नदी में गिर गयी,कार में सवार पांच लोग थे, जिसमे से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक को रेस्क्यू कर बचाया गया. यह हादसा बैराज के गेट नंबर-20 के पास हुआ. मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बहार निकलवाया.
हादसा बिजनौर के रामगंगा बैराज के गेट नंबर-20 के पास हुआ. हादसा शाम करीब रात 9 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. वहीं, रेस्क्यू किए गए युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव नूरपुर छीबरी के ग्राम प्रधान रऊफ अहमद के दो बेटे सिकंदर 20 वर्ष और माहरुफ (28 साल) मंगलवार शाम गांव के ही तीन युवकों खुर्शीद (38), अब्दुल रशीद (23) और फैसल (22) के साथ अफजलगढ़ गए थे. बताया गया है कि ग्राम प्रधान रऊफ अहमद ने अभी 15 दिन पहले ही कार खरीदी थी. सभी युवक अफजलगढ़ नुमाईश मेला देखने गए थे. वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई
सूचना पर सीओ अर्चना सिंह कोतवाल धीरज सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे. पुलिस ने सिकंदर पुत्र रऊफ अहमद का रेस्क्यू कर लिया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जेसीबी और क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकलवाया. इसमें चारों युवकों के शव बरामद किए गए. जिस स्थान पर कार गिरी थी, वहां पानी 30 से 35 फीट के बीच था

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678