ब्रेकिंग न्यूज़ रुड़की भारी बारिश से हरिद्वार में हादसा, पुराने मकान की छत गिरने से दो बच्चे जिंदा दफन, कई घायल
रुड़की के भंवरी गांव में मौज डेरा में आज हल्की बरसात में मकान की छत गिरने से दो लोग मकान के मलबे में दब गए, जिसमें मौके पर ही दो मासूम बच्चे की मौत और तीन लोग गंभीर घायल, घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल भेजा पिछले 2 घंटे पहले का मामला है
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी में भारी बारिश से एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में घर पर आए एक मेहमान सहित दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
फिलहाल बदराबाद पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाने की तैयारी चल रही है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना तथा डॉक्टरों को दिए बेहतर बेहतर इलाज के निर्देश. डीएम ने निर्देश दिए कि उपचार मे न हो किसी भी प्रकार की कमी.
गौरतलब है कि अति विरष्टि के कारण मकान की छत गिर जाने से आस मुहम्मद (आयु 10 वर्ष ) निवासी भौरी ढेरा तथा नगमा (आयु 8 वर्ष ) की मोके पर ही मृत्यु हो गई है.इसके अतिरिक्त 6 घायल व्यक्तियों को मैक्स हॉस्पिटल लंढोरा भेजा गया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक