big news -: कुमाऊँ में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त….

Spread the love

भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त,

पिथौरागढ़ जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है,

जिले के धारचूला मुनस्यारी में भारी बारिश का कहर जारी है, लगातार हो रही बारिश से मुनस्यारी के तल्ला जोहार क्षेत्र मे नोलड़ा खतेड़ा मोटर मार्ग सहित अन्य कई सड़क बंद बंद पड़ी हुई है,

वहीं बीती रात भारी बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का पानी उफान पर है जिससे भू कटाव भी हो गया है,

वहीं ढूनामानी हीरा सिंह के मकान व भूप्पी भंडारी के मकान के आँगन व मकान के पीछे की दीवार टूटने से मकान खतरे की जद में,आ चुके हैं,

इसके साथ ही मदकोट क्षेत्र में मंदाकिनी नदी का रौद्र रूप दिख रहा है ,पानी के भाव से तटबंध और सुरक्षा दीवारे भी क्षतिग्रस्त हो गई है मंदाकिनी नदी का रुख भौराबगड़ और देवीबगड़ रिहायसी इलाके की तरफ जा रहा है,

वहीं ग्राम सभा बुंग – बुंग सिमखोला को जोड़ने वाला पुल भी बीती रात्री को तेज बारिश होने के चलते नदी का पानी बढ़ने से पुल तेज बहाव के भेट चढ़ गया जिससे अब 70 परिवारों का सम्पर्क मंर्ग भी कट गया है वही स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से व अनुरोध करते हुए तत्काल अस्थाई पुल की व्यवस्था की करने की मांग की है

कोतवाली धारचूला, थाना बलुवाकोट एवं झूलाघाट पुलिस ने काली एवं गोरी नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत, लोगों को सतर्क रहने एवं नदी के आस- पास न जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

#जलस्तर_चेतावनी #अलर्ट #UttarakhandPolice
#pithoragarhpoliceuttarakhand

जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हो रही लगातार वर्षा के कारण काली नदी का जलस्तर 889 मीटर से 889.80 मीटर पर पहुँच गया है जो लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ता जा रहा है जल स्तर के डेन्जर लेवल पर पहुँचने से नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में खतरे की प्रबल सम्भावना बनी हुई है, जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है-
अत: उपरोक्त के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार, क्रमशः कोतवाली धारचूला, थाना बलुवाकोट एवं थाना झूलाघाट पुलिस द्वारा वाहन में लगे लाउडहैलर के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि, काली/ गोरी नदी के किनारे वाले क्षेत्रों मे आवागमन न करें, नदी, नालों, रोखड़ों के आस-पास स्वयं भी न जाएं तथा अपने बच्चों व पालतू जानवरों को भी न जाने दें, सुरक्षित स्थानों पर बने रहें तथा बढ़े हुए जल स्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात- निर्यात न करें।
आपदा सीजन के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, तो तुरंत उसकी सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 05964-226326, 05964- 228050, 8449305857, 8218857220 या पुलिस सहायता नम्बर 112, 05964-226651, 9411112982 पर दें, जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678