big news haldwani -: हैदराबाद से मिशन हल्द्वानी पर निकला सलमान, बैग भर कर लाया पैसा, पीड़ितों को बांट रहा नोटों की गड्डी …..

Spread the love

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लोगों को पैसे बांट रहे
वीडियो देंखे

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लोगों को पैसे बांट रहे हैदराबाद के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया. युवक हिंसा प्रभावित लोगों को नोटों की गड्डी बांट रहा था. पुलिस पूछताछ में युवक ने इसका कारण भी बताया है. पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया है.हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 फरवरी को हुई बनभूलपुरा हिंसा के बाद अब हालात सुधरने लगे हैं. प्रशासन के मुताबिक 5 लोगों की मौत के बाद अब बनभूलपुरा का जीवन पटरी पर धीरे-धीरे लौट रहा है. नैनीताल प्रशासन ने बनभूलपुरा से पूरी तरह कर्फ्यू तो हटा दिया है लेकिन अभी भी पुलिस, प्रशासन और फोर्स इलाके में तैनात है. पुलिस और प्रशासन की निगाहें अभी भी बनभूलपुरा हिंसा की जांच और हिंसा से जुड़े सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और फोटो पर टिकी है.
इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक हल्द्वानी के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर रहा है. युवक सहायता के नाम पर हिंसा प्रभावितों को रुपए बांट रहा है. हैरानी की बात यह है कि वीडियो बनाते हुए यह युवक कुछ ऐसे शब्द भी कह रहा है, जो पुलिस को नागवार लगे. वीडियो पुलिस तक पहुंचने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया और पूरी जानकारी ली गई.
हैदराबाद निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को रुपए बांटे. वीडियो में युवक लोगों से बातचीत में उनके लिए बड़े-बड़े काम करने की बात भी कह रहा है.
वहीं, नेटवर्क 10 न्यूज़ चैनल ने इस वीडियो की हकीकत के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि फेसबुक पर वीडियो HYC Salman Ayub Official अकाउंट के नाम से शेयर किया गया है. फेसबुक पर ये अकाउंट रुपए बांटने वाले युवक का ही है. फेसबुक पर युवक के 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह के वीडियो अलग-अलग शहरों में जाकर बनाता है.
वहीं, इस वीडियो पर नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस मामले पर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद युवक ने एक वीडियो बनाकर अपना बयान भी जारी किया है. फिलहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678