बागेश्वर- कुमाऊँ में हो रही लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहा है, जिससे कारण काफी नुकसान हुआ है. इसी क्रम में बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव में एक मकान टूटकर धराशाही हो गया,
बताते चले कि ये मकान मल्ला कुलाऊँ हंशी देवी का का है, हंशी देवी गरीब और एक ग्रहणी होने के कारण लंबे समय से जर्जर मकान को ठीक नही कर पाई, हालांकि शासन प्रशासन के हाथ पांव जोड़कर काफी कोशिश की तब भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली,
दोनों पति-पत्नी गांव में ही खेती का काम करते है, और इसी से गुजारा करते हैं,
आमदनी और घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण काफी समय से ये लोग अभी तक अपनी छत नही बना पाए,
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने इससे भी पहले इनकी मकान की स्थिति को देखकर प्रमुखता से खबर चलाई थी, लेकिन शासन प्रशासन ने कोई सज्ञान नही लिया, अब हंसी देवी अपने पड़ोसी से सहारा ले रही है, क्योंकि मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, हंशी देवी ने मुख्यमंत्री धामी से गुहार लगाई है, कि हमारा रहने का ठिकाना जरूर करवा दें,
पीड़ित हंशी ने बताया कि कल देर रात हुई बारिश से उनके मकान का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिससे घर में रखा सारा सामान खराब हो गया. साथ ही किचन में रखा सारा समान बर्तन क्षतिग्रस्त हो गया. देर रात उन्होंने पडोसी के मकान में अपने परिवार को शिफ्ट किया. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला उनकी सुध लेने के लिए नहीं आया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.बता दें कि उत्तराखंड में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है,
भाजयुमो महामंत्री गरुड़ आकाश रावत ने इस खबर की जानकारी गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता तक पहुचाई, और कहा अपने अनुसार पीड़ित को हर सम्भव मदद की सहायता प्रदान करने की बात कहीं है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक