विद्यालय बंद होने की सुगबुगाहट से कुलाऊं गांव से महिलाओं की एक टोली बागेश्वर जिला अधिकारी के कार्यालय पंहुचा, जहां उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया,
जिलाधिकारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि अभी सभी स्कूलों का सर्वे किया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
बेहतर शिक्षा देने के लिए जगह-जगह खोले गए स्कूल अब बंद होंगे। क्लस्टर विद्यालय योजना को लागू कर कई विद्यालयों का इनमें समायोजन होगा। सीमांत जिले में क्लस्टर योजना धरातल पर उतरी तो 46 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को बंद कर इनमें ताले लटका दिए जाएंगे। विद्यार्थियों की चहलकदमी से गुलजार लाखों रुपये से बने विद्यालय भवन वीरान हो जाएंगे। इन सभी विद्यालयों का क्लस्टर विद्यालयों में समायोजन करने की योजना है।
स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से जगह-जगह हाईस्कूल और इंटर कॉलेज खोले गए हैं। इन विद्यालयों में 6 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जल्द ही अधिकांश हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में ताले लटकने की आशंका बढ़ गई है। छात्रसंख्या कम होने से सरकार ने क्लस्टर विद्यालय योजना लागू करने की रूपरेखा तय की है।
जिले में 30 क्लस्टर विद्यालय खुलेंगे। इनमें 46 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों का समायोजन होगा। यह योजना धरातल पर उतरी तो इन सभी विद्यालयों में ताले लटक जाएंगे और इनमें पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी क्लस्टर विद्यालयों में शिफ्ट होंगे। इन विद्यालयों के करोड़ों रुपये से बने भवन बगैर विद्यार्थियों की चहलकदमी से वीरान हो जाएंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक