पौड़ी में बस हादसा अपडेट -: हादसे में मरने वालों के आंकड़ें बढ़े….. गंभीर घायलों को ऋषिकेश AIIMS रेफर…

Spread the love

पौड़ी में हादसा…खाई में गिरी सवारियों से भरी मिनी बस, छह यात्रियों की मौत, 22 लोग घायल

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹4-4 लाख और गंभीर रूप से घायलों को ₹1- 1 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी से अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि घायलों को यदि हायर सेंटर रेफर करना पड़े तो जिलाधिकारी तत्काल इसका संज्ञान लें। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

पौड़ी बस हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हादसे में मरने वालों के आंकड़ें में इजाफा हुआ हैं।वहीं पांच गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS रेफर किया है। बता दें कि, इस हादसे में 20 से 22 लोग घायल हुए थे।

उत्तराखंड के पौड़ी में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पौड़ी-सत्यखाल मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 22 घायलों को बेस अस्पताल श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम तीन बजे पौड़ी से देहलचौरी जा रही सवारियों से भरी बस सत्याखाल मोटर मार्ग पर क्यार्क और चूलधार के पास अचानक अनियंत्रित होकर 80 मीटर खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार में यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। जिन्हे एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मृतकों की पहचान सुनीता (25) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, प्रमिला व उनका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना निवासी केसुंदर, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेट ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की पौड़ी में और एक की बेस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। 21 घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है। एक घायल को उपचार के बाद जिला अस्पताल पौड़ी से छुट्टी दे दी गई है।

विधायक, डीएम व सीडीओ ने घायलों का जाना हालचाल
हादसे की सूचना मिलते ही विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डाॅ. आशीष चौहान, सीडीओ गिरीश गुणवंत के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं डीएम डॉ. चौहान ने बस हादसे की परिवहन विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं।

पौड़ी बस हादसे के बाद सामने आई पौड़ी जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्थाओं पर स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ गया है, दरअसल बीती रात सभी 22 घायलों को पहले जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया लेकिन यहां की लचर स्वास्थ व्यवस्था के कारण घायलों के परिजन और स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा किया जहां बिजली और जनरेटर की व्यवस्था तक न होने पर मोबाइल की टॉर्च से टांके और पट्टी लगाई जबकि स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने सर्जन के छुट्टी पर होने और एक्सरे न होने के कारण मरीजों को बेस अस्पताल रेफर किया गया स्थानीय जनता ने स्वास्थ व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और स्वास्थ मंत्री से लेकर पौड़ी विधायक के खिलाफ़ अपना रोष व्यक्त किया, जबकि सीएमओ पौड़ी ने बताया कि डॉक्टर्स की कमी जिला अस्पताल में बनी हुई है यही कारण है कि मरीजों को जल्द उचित उपचार के लिए रेफर किया गया, सीएमओ ने बताया कि कई डॉक्टर्स न अब तक अस्पताल में ज्वाइन नहीं किया है ऐसे में स्वास्थ विभाग की स्थानीय डॉक्टर और स्टाफ नर्स टीम को रोस्टर के आधार पौड़ी अस्पताल में तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678