पांच किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
कपकोट पुलिस व एसओजी की टीम ने बोरलबड़ा निवासी 38 वर्षीय मदन सिंह को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। मदन सिंह चरस को चमोली जिले के हेमनी गांव ले जा रहा था। सीओ अंकित कंडारी ने पत्रकार वार्ता करते हुवे बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत दस लाख के करीब है। कपकोट पुलिस में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ग्रामीण के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही हैl वहीं पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने SOG और पुलिस की बेहतर कार्य पर 2500 की नगद धनराशि दी है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक