पौड़ी बस हादसे के बाद सामने आई पौड़ी जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्था… मोबाइल की टॉर्च से लगे टांके और पट्टी …..देखिए वीडियो….

Spread the love

वीडियो

पौड़ी बस हादसे के बाद सामने आई पौड़ी जिला अस्पताल की लचर स्वास्थ व्यवस्थाओं पर स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ गया है, दरअसल बीती रात सभी 22 घायलों को पहले जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया लेकिन यहां की लचर स्वास्थ व्यवस्था के कारण घायलों के परिजन और स्थानीय लोगो ने जमकर हंगामा किया जहां बिजली और जनरेटर की व्यवस्था तक न होने पर मोबाइल की टॉर्च से टांके और पट्टी लगाई जबकि स्पेशलिस्ट डॉक्टर न होने सर्जन के छुट्टी पर होने और एक्सरे न होने के कारण मरीजों को बेस अस्पताल रेफर किया गया स्थानीय जनता ने स्वास्थ व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए और स्वास्थ मंत्री से लेकर पौड़ी विधायक के खिलाफ़ अपना रोष व्यक्त किया, जबकि सीएमओ पौड़ी ने बताया कि डॉक्टर्स की कमी जिला अस्पताल में बनी हुई है यही कारण है कि मरीजों को जल्द उचित उपचार के लिए रेफर किया गया, सीएमओ ने बताया कि कई डॉक्टर्स न अब तक अस्पताल में ज्वाइन नहीं किया है ऐसे में स्वास्थ विभाग की स्थानीय डॉक्टर और स्टाफ नर्स टीम को रोस्टर के आधार पौड़ी अस्पताल में तैनात किया गया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678