Bageshwar News: इड़िया-मनाखेत मोटरमार्ग के निर्माण का रास्ता साफ
गरुड़(बागेश्वर)। क्षेत्र के पांच से अधिक गांवों को जोड़ने वाली इड़िया-मनाखेत सड़क को केंद्र से वन भूमि में सड़क निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। लंबे समय से मोटरमार्ग निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों को अब जल्द सड़क के निर्माण की उम्मीद है।
कुलाऊं-ग्वालदम सड़क में स्यालीस्टेट से स्याली, इड़िया, कुर्साली,और मनाखेत गांवों में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को तीन से चार किमी की पैदल यात्रा कर सड़क के लिए कंधार में आना पड़ता था। कई बार आपातकालीन स्थिति में मरीजों और गर्भवतियों को डाली के सहारे गांव से मुख्य सड़क तक लाया जाता है। क्षेत्र के ग्रामीण वर्ष 2010 से मोटरमार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिए। निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने सड़क के लिए धरना भी दिया। अब केंद्र से इड़िया-मनाखेत सड़क के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से 1.763 हेक्टेयर वन भूमि में सड़क के निर्माण के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।
इड़िया-मनाखेत मोटरमार्ग निर्माण के लिए केंद्र से सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। सड़क निर्माण के लिए शीघ्र अग्रिम विभागीय कार्यवाही की जा रही है। बजट मिलने के बाद सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक