*देहरादून ब्रेकिंग*
वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0ozqepvBi6HTDjpTm2nXA3Ggr5L5eiN6KkNJFBq9XG442G8a73DgW1ZGPDySRrAoHl&id=100063825080910&mibextid=Nif5oz
रुड़की में बवाल और फायरिंग मामले के बाद नेहरू कॉलोनी थाने में प्रणव सिंह चैंपियन की अरेस्टिंग हुई!
हरिद्वार पुलिस के हवाले किया जाएगा
सी ओ रूड़की मौके पर मौजूद
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वकील भी मौके पर
हमारे यूट्यूब पर उत्तराखंड की अन्य खबरें देखिए
चैंपियन के कार्यकर्ता थाने में कर रहे बवाल
पुलिस पर बनाया जा रहा दबाव
पत्रकारों को पुलिस द्वारा अंदर जाने से रोका गया,
बाइट पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
रुड़की में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा की गई फायरिंग और गाली गलौच मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। Ssp हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने कहा है कि मुकदमा दर्ज करा के पूरे मामले की जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खबर अपडेट
उत्तराखंड में रुड़की में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. उमेश कुमार ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के महल को जलाने की धमकी दी है, जिसके बाद प्रणव सिंह चैंपियन के महल की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.
जानिए पूरा मामला: बता दें कि हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चलती आ रही है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ कटाक्ष और गालीगलौच करते हुए नजर आते है, लेकिन रविवार 26 जनवरी को मामला उस समय हद से बाहर हो गया, जब पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ दो गाड़ियों में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचा और मारपीट करने लगे.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक