पड़ोसी देश नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर नेपाल से लगी राज्य की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
पहाड़ की खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले हमारे यूट्यूब पर पहाड़ के गांव की खबरें देखने को मिलेगी, अगर आपके गांव की भी है कोई खबर तो हमें व्हाट्सएप करें 9105972423
बैठक में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी इंटेलिजेंस,कुमाऊं कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक कुमांऊ,चंपावत, पिथौरागढ़ और उद्यम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान भी उपस्थित रहे।
नेपाल हिंसा पर आया पीएम मोदी का पहला बयान
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप लेते हुए संसद, प्रधानमंत्री भवन, राष्ट्रपति भवन, मंत्रियों के घर यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट तक आग लगा दी। पुलिस चौकियों को फूंक दिया। पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में भी आग लगा दी। इसमें उनकी पत्नी की जलकर मौत हो गई। नेपाली सेना भी लगातार लोगों से शांति की अपील कर रही है लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे हैं।
अब प्रदर्शन पर पीएम मोदी का पहला बयान सामने आया है। पड़ोसी देश नेपाल के लिए पीएम मोदी ने युवाओं से शांति की अपील की। पीएम मोदी ने नेपाली भाषा में भी एक्स पर पोस्ट की है। पीएम मोदी ने कहा कि इतने सारे युवाओं की मृत्यु से मुझे गहरा दुःख हुआ है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि सर्वोपरि है। मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक