खतने के दौरान नाई ने डेढ़ माह के मासूम की काट दी नस, खून अधिक बहने से मौत
डेढ़ महीने के मासूम बच्चे का खतना करने के बाद मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने खतना करने वाले नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता को मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रहने वाले रफीक अहमद के घर में पोते अरफान का जन्म हुआ था. जिससे घर में खूब खुशियों का माहौल था. अरफान जब डेढ़ महीने का हो गया तो परिजनों ने खतना करने के लिए 11 अगस्त को तिसुआ के रहने वाले नाई कबीर को बुलाया था. जिसने 11 अगस्त को अरफान का खतना किया. लेकिन खतने के बाद मासूम के नाजुक अंग से खून बहना बंद नहीं हुआ. अधिक खून बह जाने के चलते अरफान की हालत खराब हो गई. परिजन मासूम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जिस घर में डेढ़ महीने के मासूम अरफान के आने की खुशियां मनाई जा रही थी और खतने का कार्यक्रम चल रहा था. मासूम की मौत के बाद घर में मातम छा गया. इसके बाद परिजनों ने नाई के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी थाने में शिकायत दी. पुलिस ने खतना करने वाले नाई कबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही मासूम का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को मंगलवार को सौंप दिया.
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि 12 अगस्त को रफीक अहमद के तहरीर के आधार पर नाई के खिलाफ खतना के दौरान गलत नस काट देने के चलते डेढ़ महीने के मासूम की मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक