बागेश्वर से बड़ी खबर-: तो ऐसे हुड़दंग मचाना चाह रहे थे बॉबी पंवार, देखिए पूरी खबर एक क्लिक में

Spread the love

तो ऐसे हुड़दंग मचाना चाह रहे थे बॉबी पंवार

वर्तमान समय में जनपद बागेश्वर में आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत आदर्श *आचार संहिता व धारा 144 सीआरपीसी* लागू है । आज तक जनपद बागेश्वर में सभी चुनाव बहुत ही शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं, कानून व्यवस्था law and order अच्छी से मेन्टेन हुआ है। जब भी कोई चुनाव की प्रक्रिया शुरु होती है तो धारा 144 सीआरपीसी का प्रयोग किया जाता है ।
आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद बागेश्वर में जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 08 अगस्त 2023 से आदर्श आचार संहिता जारी की गई है जिसके अन्तर्गत हर गतिविधि/कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि सभी चुनाव पार्टी आश्वस्त हो कि चुनाव में जो खर्चे हो रहे हैं उनका लेखा जोखा हो जाए और कानून व्यवस्था की उत्तम स्थिति बनी रहे। इसी के तहत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार द्वारा प्रशासन को सूचना दी गयी थी कि वे बागेश्वर आयेंगे और अपने कार्यकर्ता युवकों से मिलना जुलना करेंगे। इसी के क्रम में उनको ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नोटिस देकर *सूचित किया गया था की बागेश्वर में धारा 144 सीआरपीसी* लगी है किसी भी तरीके की गतिविधि/कार्यवाही चुनाव समिति की अनुमति के पश्चात होगी। यह भी कहा गया कि इसमें *कोई भी उल्लंघन होता है तो नियमानुसार मुकदमा दर्ज* होगा।
आज दिनांकः 25-08-23 की कार्यवाही उसी के तहत हुई धारा 144 सीआरपीसी का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया था। जो भी व्यक्ति उनके साथ थे उनमे से *अधिकतर बागेश्वर के ना होकर हल्द्वानी व अन्य क्षेत्र के थे जो बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नहीं थे।* और बागनाथ मंदिर परिसर को चुनावी मैदान बनाने की मंशा थी। जिससे उनकी चुनाव को प्रभावित करने की इरादा/मंसा साफ होती है । इसी के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन के सन्दर्भ में उक्त बॉबी पंवार व उसके साथियों को हिरासत में लेकर कोतवाली बागेश्वर मे मु0अ0सं0 -66/23 धारा-147/188/186/171 (G) भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के पास दो विकल्प थे उनको उपजिलाधिकारी महोदय के सम्मुख भी प्रस्तुत कर सकते थे । *चूंकि कार्यवाही निष्पक्ष हो इसलिए पुलिस द्वारा न्यायिक मार्ग चुना गया।* गोपनीय सूचना के आधार पर बॉबी पंवार द्वारा अपने समर्थकों के साथ बागनाथ मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता, सभा आदि का रखना इरादा/मंसा था। बागनाथ मंदिर श्रद्दा स्थान होने के कारण राजनीतिक गतिविधियों के लिए उपयोग करना उचित नहीं है, तथा शांतिप्रिय चुनाव में बिना किसी राजनैतिक पार्टी से सम्बंध रखते हुए सिर्फ़ शांति-भंग की मंशा रखने का इरादा होने के कारण बॉबी पंवार की गिरफ़्तारी की शहर क्षेत्र में लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही हे।

वर्तमान में बॉबी पंवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हे, न्यायालय द्वारा जो आदेश दिया जायेगा उसका पालन बॉबी पंवार व उसके साथियों को करना पड़ेगा व माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश का अनुपालन पुलिस द्वारा भी किया जायेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता*
01-बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह निवासी-चकराता देहरादून
02-कार्तिंक उपाध्याय पुत्र नीलाम्बर उपाध्याय निवासी-रामपुर रोड हल्द्वानी
03-नितिन दत्त पुत्र सुदेशानंद निवासी मसूरी देहरादून
04-राम कनवाल पुत्र जनार्दन निवासी विजयराय कॉलोनी कोटद्वार पौड़ी
05- भूपेन्द्र कोरंगा पुत्र गोविन्द सिंह निवासी लीती कपकोट
06- अज्ञात 5-6 व्यक्ति

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678