Bageshwar News: युवा विधायक की मेहनत रंग लाई, कपकोट में 4 करोड़ 41 लाख 76 हजार की लागत से बनेगा बस अड्डा, मिली मंजूरी….

Spread the love

Bageshwar News: कपकोट में ₹ 441.76 लाख (4 करोड़ 41 लाख 76 हजार) की लागत से बनेगा बस अड्डा,

बागेश्वर। कपकोट विधानसभा मैं बस अड्डा,का इस साल निर्माण किया जाएगा। (4 करोड़ 41 लाख 76 हजार) की लागत से बनने वाले बस स्टेशन के बाद दर्जनो गांवों के लाखो की आबादी को लाभ मिलेगा।

वही कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा
आप सभी के आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप विधानसभा कपकोट में बस स्टेशन के निर्माण कार्यों हेतु शासन से ₹ 441.76 लाख (4 करोड़ 41 लाख 76 हजार) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ प्रथम किस्त के रूप में ₹ 177 लाख (1 करोड़ 77 लाख ) की अवमुक्त कर दी गयी है।

प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं संरक्षण में एवं समस्त देवतुल्य जनता के सहयोग एवं आशीर्वाद से मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र कपकोट में हर परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर ‘’सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट’’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर हम अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे है।
आप और हम सभी मिलकर दोगुनी गति से कार्य कर एक “आदर्श एवं विकसित कपकोट” की परिकल्पना को अतिशीघ्र साकार करेंगे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678