आज चौकोड़ी में स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड शासन डॉ० आर राजेश कुमार मुलाक़ात हुयी।
मुलाक़ात के दौरान पहाड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर जनता आम जन मानस को पहाड़ में ही हर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में विस्तृत वार्ता हुयी, जिसमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की गयी एवं उनके द्वारा शीघ्र ही इन मूलभूत सुविधाओं को पहाड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में क्रियान्वयन करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने जिला अस्पताल सहित कांडा व बैजनाथ चिकित्सालय का निरक्षण किया, उन्होंने जिला अस्पताल के छत पर अधूरा काम कर काम बंद करने पर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाई और छत पर पानी जमा होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने कहा सरकार स्वास्थ्य सुविधा आम जनता को उपलब्ध करा रही है। उसका लाभ जनता को मिले कांडा सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किये जायेंगे साथ ही जिला चिकित्सालय में डायलेसिस की यूनिट बढ़ाई जाएगी। उन्होने कहा अस्पताल में किसी भी चीज की कमी होने पर उन्हें अवगत कराने को कहा जिससे उसकी कमी को पुरा किया जा सके उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना कहा मरीजों को हर संभव इलाज अस्पताल से मिले जिसे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े।
इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊँ तारा आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर डॉ डी० पी० जोशी, डॉ० पोखरिया, डॉ० पाटनी जी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक