गरुड़ में जंगली सुवर ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीण को किया घायल
गरुड़ क्षेत्र के दूरस्थ गांव मजकोट में महादेव गिरी और बलवंत पुरी गौशाला में गये थे गौशाला के पास खेतो से जंगली सुवर ने अचानक महादेव गिरी पर हमला कर दिया दुसरे साथी द्वारा हल्ला करने और पत्थर मारने पर सुवर भाग गया। घायल को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाये जहा डॉक्टर कमल विष्ट द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है डॉ कमल बिष्ट ने बताया की युवक के सर, हाथ, छाती, घुटने पर सुवर ने बड़े घाव किए है जिसका इलाज किया जा रहा है। घटना की सुचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे और घायल व्यक्ति का हाल जाना साथ ही पांच हजार की सहायता राशि दी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक