गरुर बागेश्वर का इस होनहार विद्यार्थी की कर रहा, हर कोई तारीफ, विद्यालय से शिक्षा हासिल करने के बाद कम ही लोग अपने स्कूल के विकास में मदद करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ताउम्र अपने स्कूल से जुड़े रहते हैं। ऐसे ही युवाओं में शुमार है, मोहित जोशी, जो स्कूल से कई साल पहले पास आउट होने के बावजूद अब भी स्कूल से जुड़े हुए हैं। वह समय समय पर स्कूल के विकास और विद्यार्थियों की मदद में योगदान देते नजर आते हैं।
अटल उत्कृष्ट रा.इ.का अमस्यारी के पूर्व छात्र और वर्तमान में युवा व्यवसायी मोहित जोशी ने अपने द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार पिछले साल बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने 70% अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप और 75% अंक लाने वाले बच्चों को एक लाख का चैक सौंपा। उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक टीम को भी 11000 की नकद धनराशि भी दी। मोहित ने इसी विद्यालय से सन 2010 से 2012 तक यही पढ़ाई की हैं,और फिर आगे की पढ़ाई अपने रिस्तेदारो के यहां हल्द्वानी से की, आज अपने मेहनत के बल पर इंटरनेशिया कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर है। उनकी माताजी भी इस विद्यालय में 2007 से 2018 तक भोजन माता का कार्य कर चुकी है। पिछले वर्ष मोहित ने विद्यालय में मैदान के चौड़ीकारण के लिए एक लाख पन्द्रह हजार की धनराशि भी दी थी। उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत करते हुए बेहतर परिणाम दें, अगले साल भी यह परंपरा जारी रहेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह नेगी ने विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनका आभार जताया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक