चेली ब्वारी महोत्सव में कल बागेश्वर पहुंचेंगे सीएम धामी तैयारियां पूर्ण
बागेश्वर के कपकोट में आयोजित होने वाले चेली ब्वारी महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण पर है। कल 2 जनवरी को चेली ब्वारी महोत्सव का भव्य आगाज होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर जिले को कई करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे, प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को देखा है। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे द्वारा भी सुरक्षा की दृष्टिगत स्थल का निरीक्षण कर भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस कर्मियों को आदेश दिए। इस दौरान 20 हजार महिलायें कपकोट के केदारेस्वर मैदान में पहुंचेगी और सीएम धामी यहां एक सभा को सम्बोधित भी करेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक