आपण गरुड़ आया जरूर -: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कत्यूर महोत्सव का शानदार आगाज,

Spread the love

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कत्यूर महोत्सव का शानदार आगाज

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व भव्य झांकी के साथ कत्यूर महोत्सव का आगाज हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाले कत्यूर महोत्सव में उत्तराखंड की
सांस्कृतिक छटा के साथ कत्यूर की सांस्कृतिक व पौराणिक छटा को भी दर्शाया जा रहा है। बागेश्वर की विधायक पार्वती दास, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया सहित दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण सहित जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से कत्यूर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कत्यूर घाटी एक झलक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। पहली बार आयोजित किए जा रहे कत्यूर महोत्सव का सभी ने सराहना की है। इधर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि कत्यूर महोत्सव के आयोजन से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत मजबूत होगी तथा पर्यटकों को बैजनाथ तक लाने में मदद भी मिलेगी।

बागेश्वर का आपका अपना विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678