गड्ढा मुक्त जिला नही होने पर डीएम नाराज रोका वेतन
30 नवंबर तक जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सीएम के आदेश भी धरातल पर नहीं उतर सके। जिले की तमाम सड़कों पर गड्ढों के चलते जिले की जनता परेशान है। अब डीएम ने सख्ती दिखाते हुए बढ़ा एक्शन लिया है सड़क महकमे से जुड़े विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ अधिकारियो का वेतन भी रोका है, लेकिन विभागी अधिकारियो को इससे कोई फर्क पड़ने वाला नही है, अब देखना होगा विभागी अधिकारी गड्डा मुक्त बागेश्वर बना पाते है या नही।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक