ब्रेकिंग न्यूज
बागेश्वर चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत
भाजपा ने पांचवीं बार जीत दर्ज की
भाजपा ने कांग्रेस को 2405 मत से पराजित किया
बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 33247 मत मिले
कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार का 30842 मत मिले
बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज की है। पार्वती दास दिवंगत विधायक चंदनराम दास की पत्नी हैं। जिन्होंने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हराया है।
बागेश्वर उपचुनाव में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2350 की बढ़त बना दी है। भाजपा प्रत्याशी को 29101 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 26751 मत प्राप्त हुए हैं।
बागेश्वर उपचुनाव में 12 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी पर 2350 की बढ़त बना दी है। भाजपा प्रत्याशी को 29101 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 26751 मत प्राप्त हुए हैं।

पार्वती दास ने विधानसभा उप चुनाव को लेकर बागेश्वर की जनता को किया धन्यवाद, आज शुरू हुई मतगणना के बाद अब समाप्त की ओर है, बागेश्वर में जश्न और उत्सव का माहौल शुरु मतगणना के समाप्त होते ही भाजपा की एक बार फिर प्रचंड बहुमत से पार्वती दास विधायक बन गयी, वहीं इस बार हुई जीत ने एक बार फिर मोदी और धामी की लोकप्रियता को स्पष्ट कर दिया है। लेकिन उसके बावजूद भाजपा की तरफ जनता के रुझान ने क्षेत्र के प्रत्याशियों को बड़ी जीत दर्ज कराई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक