पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे गरुड़, गरुड़ पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया, बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उमीदवार बसंत कुमार को जीत दिलाने के लिए काग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत का गरुड़ पहुंचते ही काग्रेस कार्यकर्ता ने पंजास तिराहे गरुड़ मै फूल मालाओं, ढोल नगाड़े के साथ हरीश रावत जिंदा बाद, बसंत कुमार जिंदा बाद और कांग्रेस पार्टी जिंदा बाद के नारे लगाते हुए गरुड़ के डी पांडे रामलीला मैदान में पहुंचे, सभा को सम्बोधित करते हुए धारचुला विधायक हरीश धामी ने कहा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार गरीब जनता का शोषण कर रही हैं जब कांग्रेस सरकार थीं तब लोगों को चावल गेहूं के अलावा कैरोसिन, चीनी, मिलती थी लेकिन आज कैरोसिन दिखाई तक नही देता। गरीब के बच्चें आज कड़ी मेहनत करके पेपर देते हैं लेकिन सरकार पेपर लीक कराकर उनकी मेहनत मै पानी फेर देती है, पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार दोनों के ब्रेक फेल हो गए हैं ये सरकार गरीबों का खून चूस रही हैं। यह सरकार रोजगार के नाम पर प्रदेश के युवाओं को ठक रही हैं, अकिता भंडारी जैसे हत्याकांड धाकड़ धामी की देन है, बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बाबी पवार को धामी सरकार ने बेवजह जेल डाला जिसका जवाब यहां का युवा धामी सरकार को जल्द उप चुनाव में देगा । आज विकास की कोई बात नहीं होती, जल जंगल जमीन को बेच डालने का काम कर रही हैं धामी सरकार, सभी कार्यकर्ताओं जान भरते हुए हरदा ने बसंत कुमार को बीस हजार से भी अधिक मत से जिताने की बात कही जनता बैठक में राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा गोविद सिंह कुंजवाल, मनोज तिवारी, हरीश खर्कवाल पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्सवान , भगत डसीला भुवन पाठक गिरीश कोरंगा के साथ हजारों काग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे…
रिपोर्ट – दिनेश नेगी गरुड़ बागेश्वर
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक