बागेश्वर से दुःखद खबर -: सबको अपने बभूति से ठीक करने वाली भैरव देवता की साक्षात्कार देव डांगर भागुली देवी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, 10 किलोमीटर दूर मिला शव

Spread the love

बीते दिन एक दुःखद खबर कपकोट तहसील से आई, करीब 50 साल की महिला भागुली देवी ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। उत्तराखंड के सभी जिलों से लगातार नदी-नालों में लोगों की डूबने तथा बहने की खबर आये दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे ही एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही हैं। जनपद बागेश्वर से एक दिल दहलाने घटना की सूचना मिली है। यहां सरयू नदी में एक महिला ने छलांग लगा दी। कपकोट पोलिंग गांव की एक महिला भागुली देवी पत्नी स्व आन्दन राम उम्र 50 वर्ष ने कल करीब 4:30 बजे पोलिंग गांव के नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी थी, आज 11 बजे महिला का शव हरसीला अनरसा के पास मिला शव मिला है,
उनके गांव के लोग बताते हैं जब भी वह भैरव बाबा के धूणी लगाती थी, अपने भभूति से कई लोगों को उन्होंने आज तक ठीक भी किया है, अब लोगों को चिंता जाता रही है,कि गांव में ऐसे लोग नही मिलेंगे…

भागुली देवी ने सरयू नदी में छलांग लगाई थी मिली बॉडी 11 बजे महिला का शव हरसीला अनरसा के पास मिला शव
10 किलोमीटर दूर मिला शव
पुलिस द्वारा शव पीएम के लिए जिला अस्पताल लाए,परिजन भी मौके पर मौजूद

पोलिंग गांव की भैरव देवता की मसहूर साक्षत देव डांगर श्रीमती भागुली देवी जो सबको अपने देव दरवार में न्याय देती थी,
आज उन्होंने अपने जीवन के साथ अन्याय करते हुये नदी में छलांग लगा दी और अपनी जीवन लीला समाप्त करने का दुखद निर्णय लिया है,

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678