मेरा फोन नंबर नोट करो पीड़ित सीधे करे शिकायत’
जिलाधिकारी भटगांई ने जनता दरबार में सुनीं 30 शिकायतें
बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जनता दरबार में समस्याएं सुनीं। उन्होंने खेल विभाग की शिकायत मिलने पर कड़ी फटकार लगाई। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना की फाइल तलब करने निर्देश दिए। 30 शिकायतें सुनीं। कहा कि पीड़ित मेरे फोन नंबर 9412007777 पर सीधे शिकायत करें। दरबार में पानी, बिजली, सड़क, पेंशन, रास्ते, मुआवजा आदि मुद्दे छाए रहे।
तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में डीएम ने कहा कि समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लें। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमतौड़ा गांव के नीजर सिंह ने कटी भूमि का मुआवजा मांगा। चौड़ा गांव के चामू सिंह ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। मोस्टगांव की दीपा देवी ने पूर्व में गाजियाबाद में कार्यरत पति का मृतक दावा व पेंशन दिलाने की मांग की। बंतोली के देवी दत्त पाठक निवासी बंतोली ने कोल्तुल्यारी नहर की मरम्मत की मांग की। मटियोली के प्रदीप कुमार ने भीड़ी में पोलिंग बूथ, अर्जुन सिंह बनकोटी ने गुरना गांव मे पेयजल,जनता दरबार में
ढुंगापाटली के ग्रामीणों ने शिक्षक पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। थाकला के पूरन तिवारी ने सड़क का मुद्दा रखा। कहा कि खराब सड़क के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनता दरबार में आई समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा जनता दरबार में सीएम हेल्लाइन, जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को विभागीय स्तर पर इंटरनल मैकेनिज्म डेवलप कर कार्यों की निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए।
किसी प्रकार की लापरवाही माफ नहीं होगी। निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त तथा समयबद्धता से पूर्ण करेंगे।
सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डा. कुमार आदित्य तिवारी, एसडीएम मोनिका, सीईओ जीएस सौन, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई लोनिवि एके पटेल, जल संस्थान सीएस देवड़ी, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, पीएमजीएसवाइ अमरीश रावत, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी, ईओ हयात सिंह परिहार। दरबार में ये उपस्थित रहे :
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक