garur Bageshwar News: सीएचसी बैजनाथ प्रभारी चिकित्साधिकारी को हटाने की मांग तेज…..

Spread the love


गरुड़ (बागेश्वर)मोहन सिंह मेहता सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण की मांग के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी का एक सप्ताह के अंदर अन्यत्र स्थानांतरण न होने पर क्षेत्र की जनता ने उग्र आंदोलन शुरू करने का एलान किया है।

विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधियों, सत्ताधारी दल के नेताओं और क्षेत्र की जनता ने मोहन सिंह मेहता सीएचसी के प्रभारी पर मरीजों, तीमारदारों, अस्पताल के डाक्टरों और कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। जन प्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, सीएमओ बागेश्वर को भेजे पत्र में कहा कि सीएचसी बैजनाथ के प्रभारी के क्रियाकलापों से क्षेत्र की जनता में गुस्सा है। आरोप है कि अस्पताल के प्रभारी की अस्पताल में तैनात डाॅक्टरों, मरीजों के तीमारदारों और अस्पताल कर्मियों के साथ कहासुनी होती है। उद्योग व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, हिमांशु खाती और विकास खंड के कई गांवों के ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सीएमओ बागेश्वर को भेजे पत्र में कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी के कार्यकाल की जांच के साथ उनका एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरण नहीं किया गया तो आंदोलन शुरु किया जाएगा

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678