दो महिलाओं का प्रेम -: लड़की पर छाया औरत के प्यार का खुमार, बागेश्वर में दोनों की प्रेम कहानी बनी चर्चा, शादी को दोनों तैयार, क्या जल्दी लेंगे फेरे,

Spread the love

पहाड़ में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़ कर आप भी शर्मिंदा महसूस करेंगे शायद ही उत्तराखंड में यह मामला पहली बार आया होगा

एक 22 साल की लड़की और शादीशुदा महिला से शादी करने पर अड़ी रही, महिला के है दो बच्चे

बताया जा रहा है महिला और उसका पति दोनो ही शिक्षा विभाग के कार्यरत है, महिला के दो बच्चे भी बताए जा रहे है महिला द्वारा पहले ही कोतवाली में एक युवती के साथ रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए पत्र पुलिस को दिया था। बताया जा रहा है कि लगभग 22 वर्षीय लड़की पिथौरागढ़ की रहने वाली है। महिला के साथ उसकी रिश्तेदारी है। दोनो ही लगभग 3 माह से एक साथ रह रहे है।
बागेश्वर एक लड़की पर महिला के प्यार का गजब खुमार छाया है, लड़की ने घर वालो के साथ जाने से साफ मना कर दिया। जब घर वाले बेटी से हार मान गए, तो तब कोतवाली में शरण लेनी पड़ी, बागेश्वर पुलिस ने युवती के बालिग होने की बात कहते हुए मामले में किसी तरह की मदद करने में असमर्थता जताई है जब इस दौरान कोतवाली के आसपास खूब भीड़ भाड़ जमा हुई, और देखते ही देखते युवती-महिला का प्यार पूरे बागेश्वर बाजार में चर्चा का विषय बन गया।

बीते दिन की शाम को पिथौरागढ़ निवासी युवती के परिजन जब बागेश्वर कोतवाली आये उन्होंने अपनी बालिग बच्ची के बागेश्वर निवासी औरत के साथ संबंध होने की बात बताई तो परिवार वालो का कहना है,ये औरत शादीशुदा और बच्चों वाली है। उनकी बेटी उस महिला से विवाह करने की बात करती है,और युवती ने कहा वह उसी महिला से शादी करेगी।

और उस औरत को भी ये संबंध से कोई आपत्ति नहीं है, इस तरह के अजीबो गरीब मामले को देखकर बागेश्वर पुलिस वालों का भी दिमाग घूमने लग गया, इस दौरान महिला और युवती के प्यार की बात जैसे ही बाजार में फैलने लगी तो थाने के आगे खूब भीड़ जमा होने लग गए और अलग अलग की चर्चा होने लगी।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि युवती नाबालिग होती तो उसकी काउंसिलिंग कर सकते थे, जब व बालिग है। तो क्या कर सकते है, इधर सीओ अंकित कंडारी का कहना है कि मामले में अभी तक कोई भी पक्ष ने लिखित तहरीर नहीं दी है।

हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े और देखें उत्तराखंड की बेहतरीन वीडियो

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678