हरसीला का 17 साल का युवक फांसी के फंदे में झूलता मिला
बागेश्वर हरसीला निवासी 17 साल के गौरव फर्तियाल ने शनिवार की रात अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बागेश्वर में लागातार आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे है, पीछले 6 महीनों का आंकड़ा देखा जाय तो 25 से अधिक लोगो ने आत्महत्या की है, कुछ दिन पूर्व ही 31 वर्षीय युवक ने घर में ही फासी लागातार आत्महत्या की थी। आत्महत्या के बढ़ते इन मामलों को देखकर बागेश्वर वासी और मनोचिकित्सक चिंतित है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक