पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागेश्वर में चुनाव को लेकर अपने फेसबुक वॉल पर कि आप बड़ा खुलासा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा दोस्तो, सारा बागेश्वर एक समाचार की पुष्टि चाहता है कि एक कोतवाल सस्पेंड है या नहीं! यदि सस्पेंड है तो किसके आदेश से है और किस अपराध में ? चर्चा है कि केन्द्रीय चुनाव #पर्यवेक्षक ने एक गाड़ी UK01 B-9442 नंबर की पकड़ी जिसमें विधायक लिखा था, खोजने में नंबर निकला अल्मोड़ा के श्री सतीश गुप्ता के नाम पर पंजीकृत। सरकार के बागेश्वर के प्रवक्ता कह रहे हैं कि इस नंबर का वाहन पकड़ा गया है, मगर वो दो पहिया वाहन है। आखिर इस नंबर से जुड़े हुए 36 लाख रूपये का रहस्य क्या है? कहीं यही तो कारण नहीं है….. कई निस्पक्षताएं परीक्षा में हैं! #भाजपा ने केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। चोर की दाढ़ी में तिनका।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक