उत्तराखंड वीरों की भूमि, सैनिक शहीद होने पर परिवार से एक को मिलेगी नौकरी: गणेश जोशी

Spread the love

उत्तराखंड वीरों की भूमि, सैनिक शहीद होने पर परिवार से एक को मिलेगी नौकरी: गणेश जोशी

ग्राम विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। वह सीमाओं पर नियुक्त हैं। पूर्व सैनिकों ने अभूतपूर्व वीरता का परिचय दिया है। वन रैंक वन पेंशन देकर प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों का मान बढ़ाया है। उनके कल्याण के लिए डबल इंजन सरकार पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है।
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित सैनिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि उत्तराखंड का सैनिकों ने अपना डंका बजाया है। वह किसी भी अभियान में सबसे आगे रहता है। कहा कि सीमा में कोई जवान शहीद होता है, उसके परिवार के साथ सरकार है। उसके परिवार के एक सदस्य को धामी सरकार नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि सेना के सैनिक के अलावा अर्द्धसैनिकों के कल्याण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पूर्व सैनिकों को मिलनी वाली आर्थिक मदद को बढ़ाया गया है। शहीदों को हरसंभव सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी पार्वती दास को अधिकाधिक मतों से जिताने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678