कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने ₹ 50 लाख 39 हजार की धनराशि के चैकों का वितरण किया

Spread the love

आज तहसील सभागार कपकोट में जनता को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क निर्माण में कटी नाप भूमि के 114 लाभार्थियों को ₹ 50 लाख 39 हजार की धनराशि के चैकों का वितरण किया।

इस दौरान नाप भूमि के मुआवज़ें के अंतर्गत

1. #बैडा_मझेड़ा_जारती_मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 48 लाभार्थियों को ₹ 20 लाख 22 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

2. महरुडी मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 6 लाभार्थियों को ₹ 2 लाख 96 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

3. रिखाडी-वाछम मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 35 लाभार्थियों को ₹ 17 लाख 52 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

4. रिखाडी-वाछम मोटर मार्ग पार्ट-4 निर्माण में कटी नाप भूमि के 1 लाभार्थी को ₹ 50 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

5. बघर मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 15 लाभार्थियों को ₹ 5 लाख 42 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

6. शामा-नौकोडी मोटर मार्ग, कन्यालीकोट जगथाना मोटर मार्ग, मुनार बैंड से सूपी मोटर मार्ग, लीली मोटर मार्ग निर्माण में कटी नाप भूमि के 9 लाभार्थियों को ₹ 3 लाख 45 हजार की धनराशि के चेक प्रदान किए।

चेक वितरण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कपकोट श्री अनुराग जी, श्री सुरेश कांडपाल जी, मण्डल अध्यक्ष श्री भुवन गढ़िया जी, श्रीमती चंपा देवी जी, तहसीलदार नितीशा जी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के नेतृत्व में हमारे द्वारा कपकोट विधानसभा के प्रत्येक नागरिक को चिकित्सा संबंधित हर प्रकार की सुविधाएँ कपकोट में मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत है और हम उस लक्ष्य की प्राप्ति में सफल भी हो रहे है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678