बागेश्वर कपकोट -: दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत….

Spread the love

बागेश्वर। कपकोट के पिछला दानपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। मिश्रा दानपुर के गोगिना गांव के पशुपालकों ने अपनी बकरियों को चुगान के लिए लमतरा बुग्याल में छोड़ा था। मंगलवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से 10 पशुपालकों के 121 बकरियों की मौत हो गई।
121 बकरियों की मौत
खबर अपडेट

गोगिना में बज्रपात से लगभग 150 से अधिक बकरियों की मौत

बागेश्वर जिले में कल भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से जिले के कई हिस्सों में नदी नाले उफान पर रहे। ओलावृष्टि होने से लोगो की सब्जी और आम की फसल बर्बाद हो गई। वही मंडलसेरा में कुंती गधेरे के आने से एक वाहन गधेरे में फस गई। वाहन के गधेरे में फसने पर बमुश्किल चालक ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। वही कपकोट के गोगिना में बज्रपात होने से किसानों के लगभग 150 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही बारिश से मंडलसेरा के ग्रामीणों के घर में पानी घुस गया।
जिसमें ग्राम जोगिना लमतोरा बुग्याल में लगभग 121 बकरियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गयी। इसमें हर्ष सिंह पुत्र नरमल सिंह गोणिना 30, पान सिह पुत्र नरमल सिंह 30, सुनील सिंह पुत्र हर्ष सिंह 16, दुर्गा सिह पुत्र फते सिंह 20, वीर राम पुत्र लालू राम 07, भूपाल सिंह डा० खुसाल सिह 08,लक्ष्मण सिह पुत्र फते सिह 05, केशर सिह पुत्र भगवत सिह 02,हरमल सिंह पुत्र तेन सिह 01, नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह 02 बकरियों की मौत हो गई
विधायक ने डीएम से कहा—तत्काल भेड़ पालकों को राहत पहुंचाई जाए

बागेश्वर: आज कपकोट क्षेत्र के गोगिना गांव के भेड़ पालकों को आकाशीय बिजली ने भारी क्षति पहुंचाई है। इस आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 122 भेड़ें व बकरियां मारी गईं। इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी को दी। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं और पशु चिकित्सकों की टीम गांव भेजने के लिए कहा है।

ये भी देखिए

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678