बागेश्वर उप चुनाव के लिए बीते पांच सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। दोपहर 12 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
ब्रेकिंग न्यूज
बागेश्वर
उपचुनाव का पहला रुझान सामने आया नगर क्षेत्र में 700 वोट कांग्रेस आगे।
गरुड़ क्षेत्र से बीजेपी 500 वोट आगे
कांग्रेस और भाजपा दोनों में कड़ी टक्कर
कांग्रेस बीजेपी से 200 वोट आगे
पहला रूझान आया सामने, पोस्टल बैलेट गिनती में बीजेपी आगे
पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (मतदान कार्मिक मतदान) के लिए 9-9 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर 18 मतगणना सुपरवाइजर, 19 मतगणना सहायक, 23 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 47, ईटीबीपीएस गणना के लिए 23 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। सामान्य प्रेक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को मतगणना कार्मिकों और ऑब्जर्वर का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक