जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया बलात्कार का आरोपी बाथरूम जाने के बहाने अदालत से फरार, एक घंटे बाद शादी समारोह में खाना खाने के दौरान पुलिस ने पकड़ा
जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया आरोपी बाथरूम जाने के बहाने अदालत से फरार हो गया। आरोपी पर अपनी ही नाबालिक लड़की से बलात्कार व पोक्सो का मामला दर्ज है। कैदी की भागने की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए तथा नगर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस के अधिकारी से लेकर जवान ढूंढ़ खोज करने लगे। लगभग एक घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को आरएफसी गोदाम के पास से गिरफतार कर लिया। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आरोपी आरएफसी गोदाम के समीप एक शादी कार्यक्रम खाना खाकर में भाग रहा था तभी पुलिस ने आरएफसी गोदाम के पास से पकड़ लिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक