बागेश्वर का जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा, पकड़े गए पांच दलाल, अब हो रही कार्रवाई……

Spread the love

जिला अस्पताल बना दलालों का अड्डा अब हो रही कार्रवाई
बागेश्वर जिला अस्पताल में लंबे समय से दलालों का कब्जा रहा है। इधर गत दिवस एक दलाल का मरीज के साथ उलझने का वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस व जिला प्रशासन ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को दलाली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया जिनका चालान किया है।
बता दें कि जिला अस्पताल समेत बैजनाथ, कपकोट में केमिस्टों व लैबों के दलाल घूमने की शिकायत कई सालों से सामने आती रही है। ये दलाल चिकित्सकों के चैंबर में बैठकर मरीज की सरकारी रजिस्टर में इंट्री तक करते देखे जाते हैं। दलालों के माध्यम से मरीज को दुकानों या लैब में भेजते हैं ताकि कोई मरीज अस्पताल से अल्ट्रासाउंड व रक्त परीक्षण कराने के बजाय बाहर से ही कराए। गत दिवस किसी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल कर दिया जिसमें दलाल द्वारा एक महिला मरीज को बाहर ले जाने के प्रयास पर महिला उससे उलझ गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन व पुलिस चेती वही पुलिस ने अस्पताल में छापा मारा तो वहां पर पांच दलाल पाए गए जिनको पुलिस थाने लाई तथा उनका चालान किया है।

गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता बागेश्वर के हॉस्पिटलों की खबर लगातार प्रमुखता से चला रहा है, कई बार खबर का असर भी देखने को मिला है, हालांकि यह नया मामला आया है इसको भी प्रमुखता से खबर चलाई जाएगी और दलालों को सलाखों तक पहुँच सकें….

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678