तमंचे से हवा पर फायर करता BDC मेंबर, Viral video
बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र से एक युवक का हवा में तमंचे से फायर करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रहा युवक कपकोट के लाथी क्षेत्र का BDC मेंबर बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होंने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की पुष्टि गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता न्यूज़ नहीं करता है.
कपकोट (बागेश्वर)। पहाड़ की शांत वादियों में फायर की गूंज वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा युवक कपकोट तहसील क्षेत्र के किसी ग्रामीण इलाके का जनप्रतिनिधि बताया जा रहा है। पुलिस भी वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है।
वीडियो में एक युवक हाथ में गन लेकर वाहन से उतरता है और बीच सड़क पर खड़े होकर हवा में फायर झोंक देता है। 12 सेकंड का यह वीडियो कपकोट-शामा सड़क के किसी स्थान पर लिया गया बताया जा रहा है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अब वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि हवा में फायर करने का वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है।
खबर अपडेट
जनपद बागेश्वर के कपकोट तहसील/ब्लाक से क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंदन सिंह कोरंगा क्षेत्र पंचायत सदस्य लाथी के द्वारा सत्ता की हनक दिखाते हुए घने जंगल व सड़क मार्ग पर सार्वजनिक क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया, जिला पुलिस प्रशासन दहशत फैलाने के खिलाफ अब तक कानूनी कार्रवाई ना करने को लेकर भगवत सिंह डसीला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जनपद बागेश्वर के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक महोदय को आज दिनांक 30 सितंबर 2024 को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक