बागेश्वर बिग न्यूज़ -: तीन महीने नही टिक पाए कुलाऊँ-ग्वालदम मोटर मार्ग पर बने पुस्ते…..

Spread the love

बागेश्वर जिले के कुलाऊँ-ग्वालदम मोटर मार्ग पर हो रहे,सड़क सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो रहे है, बीते 3 या चार महीने पहले बने पुस्ते के कॉलम पर दरारें आने शुरू हो गए है,शिकायतकर्ता ने बताया कि पुस्ते पर जो कॉलम बने है उसमें मिट्टी का उपयोग किया गया था,अब दरारें भरने व लीपा पोती का काम किया जा रहा है,और सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है शिकायतकर्ता समाज सेवक किशन सिंह रावत ने बताया, जो पूर्व में बने पुस्ता है,उसकी दीवारों के अंदर भी सीमेंट की जगह मिट्टी डाली गई है, ऐसे में वो भी आने वाले बरसात में धराशाई हो सकते हैं

बताया जा रहा इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,
जिसकी वजह से सड़क पर पूर्व में बने पुस्ते 4 महीने के अंदर ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है, जिसकी वजह से अब स्थानीय ग्रामीण भी सड़क पुस्ते की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज तीन माह के अंदर ही पुस्ता ढहने लगे है, अब ऐसे में ये जो पुस्ते की दरारें भरने का काम किया जा रहा वो कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।

नोट- खबर तथ्य और शिकायतकर्ता के आधार पर लिखी गयी है…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678