बागेश्वर बिग ब्रेकिंग-: एक्सक्लूसिव खबर -बागेश्वर उपचुनाव के लिए जा रही 12 लाख की शराब पकड़ी गई…

Spread the love

बंद बिल्डिंग से 202 पेटी शराब बरामद।
-बागेश्वर उपचुनाव को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है। इसी के क्रम में अवैध शराब इकट्ठा करने वाले और अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बागेश्वर में आबकारी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 202 पेटी शराब बरामद की है। शराब नगर में एक खाली घर से बरामद की गई है।शराब किसकी है अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल आबकारी विभाग जांच में जुट गया है।

उप चुनाव के मद्देनजर

बागेश्वर में आभकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता।

पकड़ी 202 पेटी अवैध शराब ।

एक अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से पकड़ी शराब।

12लाख आंकी अनुमानित कीमत।

हालांकि शराब अभी किस पार्टी के नेता थी यह पुख्ता नहीं हुआ है

: बागेश्वर मे वेलकम बार में करीब 200 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, कांग्रेस नेता का बताया जा रहा बार क्या ये चुनाव के लिए था इसकी हो रही जाँच
बागेश्वर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के पालन में जुटी टीमों ने अवैध रूप से रखी गई शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है खास बात यह है कि यह शराब का जखीरा कांग्रेस नेता भूपेश खेतवाल जो की पूर्व में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी रहे है के बार से बरामद किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम।
जानकारी के मुताबिक वेलकम बार में करीब 200 पेटी अंग्रेजी शराब रखे जाने की सूचना प्रशासन को मिली थी।माना जा रहा है की यह शराब उपचुनाव में इस शराब का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित के लिए होना था। जिलाधिकारी अनुराधा पाल के मुताबिक मौके पर टीम जांच कर रही है जल्द ही बाकी जानकारी सार्वजानिक की जाएगी

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678