बागेश्वर की विधायक पार्वती दास का स्वास्थ्य खराब
– एयर लिफट किया
बागेश्वर। बागेश्वर की विधायक पार्वती दास का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर लिफट कर देहरादून ले जाया गया है।
बागेश्वर की विधायक पार्वती दास को गत दिवस बुखार की शिकायत हुई। शनिवार की सुबह उन्हें यूटीआई के साथ ही सांस लेने में परेशानी होने लगी जिस पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी आवश्यक जांच की तथा हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। जिस पर उनके पुत्र गौरव दास ने इस मामले में शासन में संपर्क किया । सरकार के आदेश पर देहरादून से एयर एंबुलेंस बागेश्वर पहुंची तथा महाविदयालय के क्रीड़ा मैदान से उन्हें देहरादून ले जाया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक