प्रशासन और शासन की लापरवाही से गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे की मौत
बागेश्वर के सोराग में सड़क के अभाव में गर्भवती महिला के पेट में ही बच्चे ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया। सोराग के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उनके द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही हैं ग्रामीणों द्वारा विगत महीने पहले ही सड़क की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में धरना भी दिया था। लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं होने से इसका खामियाजा एक परिवार ने भुगतना पड़ा है। जिसमें एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर ग्रामीण डोली में महिला को जिला अस्पताल लाने के लिए निकले लेकिन अधिक देर होने से बच्चे ने पेट में ही आधे रास्ते में ही दम तोड दिया। महिला की जिला अस्पताल में बमुश्किल जान बचाई गई। वही जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि सड़क के अभाव में ग्रामीण आज मौत के मुंह में जा रहे हैं उन्होंने प्रशासन और शासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुवे जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की है। जिससे आगे भविष्य में किसी की जान जानें से बच सके।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक