आतिशबाजी करना पड़ा भारी
-घर की छत में रखे घास के गठ्ठर में आग लगने से हुआ भारी नुकसान
-बड़ा हादसा होने से टला, फायर ब्रिगेड ने तत्काल संभाला मोर्चा
बीती देर शाम घर में राम मंदिर बनने की खुशी में आतिशबाजी करते समय छत में पशुओं के चारे के लिए रखी सुखी घास में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। जिसके बाद नगर से पांच किमी दूर स्थित कांडा धार के पास छत में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग पहुंचा। एफएसओ गोपाल सिंह रावत ने बताया कि सोमवार देर रात सवा आठ बजे लक्ष्मण सिंह के मकान में रहने वाले पूरन राम द्वारा छत पर घास और लकड़ियों का गठ्ठर रखा था जिसमें आग लग गई थी। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेडcघटना स्थल पहुंची और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। दूसरे मामले में फायर के समीप ही अमर सिंह मेहता के मकान के छत में घास के लूटे में आग लग गई जहा फायर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे आग पर काबू पाया गया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक