बागेश्वर गरुड़ -: कुलाऊँ की मानसी रावत ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में से झटका गोल्ड..

Spread the love

राष्ट्रीय ताइक्वांडो में मानसी से झटका गोल्ड

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मानवी रावत ने राष्ट्रीय चैंपियन आफ चैंपियन में गोल्ड पदक जीता है। उनकी सफलता पर खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनके कोच हरीश टोकस ने बताया कि यह प्रतियोगिता नासिक में आयोजित हुई। एक से दो मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर में मानवी को सफलता मिली। वह दिल्ली विश्वविद्यालयमें बीए आनर्स की छात्रा हैं। उनकी सफलता पर उनके पिता जीवन सिंह रावत जो बिजली विभाग में कार्यरत है माता भावना रावत, नमीष रावत, सुनीता टम्टा, उर्वशी गढ़िया, जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, खेल अधिकारी गुंजन बाला, किरन नेगी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
मानसी ने बागेश्वर ही नही बल्कि पूरे राज्य में अपना नाम रोशन किया साथ ही अपने माता पिता सहित कुलाऊँ गांव की इस बेटी ने गांव का भी नाम रोशन किया, गढ़वाली कुमाउँनी वार्ता और नरेंद्र पिमोली की तरफ से मानसी को ढेर सारी बधाई…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678