बागेश्वर न्यूज़ -: बागेश्वर में गुलदार से 15 मिंट तक संघर्ष कर माँ और बेटी की, पालतू कुत्ते ने बचाई जान….

Spread the love

गुलदार ने ग्रामीण के किचन में घुसकर महिला तथा उनकी बेटी को किया घायल

बागेश्वर के कफौली में गत रात्रि एक गुलदार ने ग्रामीण के किचन में घुसकर महिला तथा उनकी बेटी को घायल कर दिया। घर के अन्य सदस्यों ने बमुश्किल महिला तथा बेटी को गुलदार के चंगुल से मुक्त कराया। त्रिलोक चंद्र पांडे ने बताया की उनके घर में एक पालतू कुत्ता है जिसने गुलदार के साथ 15 मिनट तक आपसी संघर्ष किया कुत्ते की वजह से ही उनकी पत्नी और बच्ची की जान बच पाए। बाद में गुलदार घर के बाहर एक चूल्हे में फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लेकर बिलौना तक गुलदार की दहशत बनी हुई है। सोमवार की रात गुलदार ने कफौली गांव में किचन में घुसकर मां और बेटी पर हमला कर दिया। घर के अन्य सदस्यों ने बमुश्किल महिला तथा बेटी को गुलदार के चंगुल से मुक्त कराया। बाद में गुलदार घर बाहर एक चूल्हे में फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गुलदार त्रिलोक चंद्र पांडेय के किचन में घुस गया। किचन में उनकी पत्नी कमला देवी तथा बेटी खाना बना रहे थे। गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्यों ने दोनों को गुलदार के चंगुल से मुक्त किया। बाद में गुलदार घर के बाहर बने चूल्हे में फंस गया। मोके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया तथा घायल 45 वर्षीय कमला देवी को जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों सहित षहर में भी गुलदार की धमक के चलते लोगों में भय व दहशत बनीं हुई है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678