चाकू और लोहे की रोड से वार कर घायल करने वाले एक नाबालिक और एक युवक गिरफ्तार
बागेश्वर के कपकोट में विगत दिनों उत्तरायणी मेले के दौरान तीन युवकों पर दो युवकों ने चाकू और लोहे की रोड से वार कर घायल कर दिया था। जिसमें एक युवक सुंदर सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर किया गया था। घायलों के परिजनों की तहरीर के आधार पर बागेश्वर और कपकोट पुलिस की टीम ने एक नाबालिक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए घटनास्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने में इन दो युवकों को मारपीट करने में पाया गया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर बाल सुधार केंद्र और एक युवक को जेल भेज दिया है।
बाइट चंद्रशेखर घोड़के, पुलिस अधीक्षक
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक