मां चंडिका वार्ड नुमाइश मैदान के लोगों का चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
नुमाइश खेत के लोगों का उनका कहना है कि उनके द्वारा लंबे समय से नुमाइश खेत की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग की गई है जिस संबंध में जिला अधिकारी से मिले है कहा की उन समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हो पाया है, कहा की नुमाइश खेत के लोगों के अपने निजी वाहनों के लिए बने गैराज बंद पड़े हैं, आपातकाल की स्थिति एंबुलेंस और फायर की गाड़ी तक नुमाइश मैदान में नहीं पहुंच पाती है और ना ही गैस की गाड़ियां नुमाइश मैदान में पहुंच पाती है। उन्होंने नुमाइश मैदान खोलने सहित अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो आगामी नगर पालिका चुनाव का मां चंडिका वार्ड नुमाइश मैदान के लोगों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक