बागेश्वर नगर पालिका सीट पर कांग्रेस की दावेदार ऋतु बसंत का नाम सबसे टॉप पर

Spread the love

उत्तराखंड में निकाय चुनाव का आगाज हो गया है। ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार दावेदारी कर रहे हैं।
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. निकायों में आरक्षण की सूची जारी होने के बाद इसका खुलकर विरोध हो रहा है. विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के नेता भी इसके विरोध में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक बार फिर से दोहराया है कि राज्य सरकार निकाय चुनावों में देरी करना चाहती है. यही वजह है कि आरक्षण को लेकर इस तरह का रुख अपनाया गया है.
वहीं अगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की बात की जाए तो बागेश्वर सीट पर कांग्रेस के तकरीबन 5 ज्यादा दावेदार हैं। उधर भाजपा में भी दावेदारों की संख्या कम नहीं है।
नगर पालिका सीट पर कांग्रेस के सबसे प्रबल दावेदार ऋतु बसंत मानी जा रहे हैं,

हालांकि निकायों में आरक्षण लागू होते ही सियासी संग्राम शुरू, नगर निगम से लेकर नगर पालिकाओं में पदों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस भाजपा दोनों पार्टियां सवाल उठा ही रही है…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678