गरुड़ विकासखंड के सिटोली गांव निवासी मंगल सिंह ने रीठा निवासी गोपाल वनवासी पर कराया मुकदमा दर्ज, रंगदारी मांगने का लगाया आरोप…
गरुड़ विकासखंड के सीटोली निवासी मंगल सिंह ने रीठा निवासी गोपाल वनवासी पर रंगदारी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बैजनाथ में दर्ज मुकदमे में मंगल सिंह का कहना है कि गोपाल वनवासी द्वारा उनसे पिछले लंबे समय से पैसे मांगे जा रहे थे। उन्होंने गूगल पे के माध्यम से गोपाल वनवासी को भेजे। गोपाल वनवासी की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती गई। पैसे देने से मना किया तो किसी भी मामले में फंसाने की धमकी दी जाती थी। धमकियों से तंग आकर उन्होंने गोपाल वनवासी के खिलाफ थाना बैजनाथ में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना हैं कि गोपाल वनवासी को पूर्व में हत्या के मुकदमे में सजा मिल चुकी हैं। मामले में बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।
रिपोटर – अखिल आजाद गरुड़
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक