बागेश्वर -: भारी बारिश से कुलाऊं में दो आवासीय मकान ध्वस्त….

Spread the love

बागेश्वर। जिले में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से कुलाऊं में दो आवासीय मकान ध्वस्त हो गए हैं। एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। भूस्खलन से ग्वालदम मोटर मार्ग यातायात ठप है। सड़क के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों की 4 हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है।

कई साल से राजस्व विभाग की टीम इस क्षतिग्रस्त और ध्वस्त मकान को हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

बृहस्पतिवार रात को भारी बारिश होने से माँ भगवती का प्रांगण,मकान के अंदर मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, मकान की स्थिति ठीक नहीं होने से आज 15 साल से यहां आठु नही हो पाई,इस घर में पूरे गांव की आस्था टिकी हुई है, गरीब परिवार कई सालों से शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा था, गहरी नींद में सोया शासन प्रशासन आज तक नही जाग पाया, वोट के लिए वैसे तो भाजपा इस गांव को अपना गढ़ मानती है,पर विकास के नाम पर आज तक कुछ खास देखने को नही मिल पाया…

जो मकान आज क्षतिग्रस्त हुआ है वो गरीब परिवार कई सालों से दूसरे के घर में निवास करने के लिए मजबूर है, हंसी देवी ने बताया आज तक सभी लोगों ने आश्वासन तो दिया,लेकिन मकान की हालात आज भी जस की तस बनी हुई है, सरकार हालांकि कई योजनाएं बनती है पर धरातल पर दिखती नहीं है

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678